रोम: इटली के हाईवे पर सड़क पर दौड़ती गाड़ियों के बीच प्लेन क्रैश होकर गिर गया। देखते ही देखते प्लेन क्रैश होने के बाद आग का गोला बन गया। इस दौरान आग के गोले के बीच से गाड़ियां निकलती हुई भी दिखाई दी। इस घटना का रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो भी सामने आया है जिसे देखकर आपकी रूंह कांप जाएगी। दरअसल, इटली में एक छोटा सा एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। एक बिजी हाइवे पर यह एयरक्राफ्ट ऐसे गिरा जैसे कोई पतंग कटकर गिर जाती है। यह हल्का विमान जैसे ही गिरा तो तुरंत ही आग के गोले में तब्दील हो गया। इस क्रैश में 75 साल के पायलट और 60 साल के एक यात्री की मौत हो गई है।
सड़क पर गिरते ही विमान आग का गोला बना गया और भयंकर आग लग गई। इस दौरान भयंकर आग में एक तेज रफ्तार कार भी घुस गई। हालांकि गनीमत रही कि कार इस आग से बाहर निकल गई। इस विमान दुर्घटना की चपेट में सड़क पर गुजर रहे वाहन भी आ गए, रिपोर्ट्स के मुताबिक दो अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जो अभी खतरे से बाहर हैं। हालांकि विमान में कितने लोग सवार थे, अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। मामले की जांच शुरू हो गई है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। इस दुखद घटना के कारणों का पता लगाने के लिए अब जांच शुरू कर दी गई है। गियोर्नेल डि ब्रेशिया के अनुसार, नेशनल फ्लाइट एजेंसी का एक सलाहकार ब्रेशिया पहुंचेगा। ब्रेशिया के पब्लिक प्रॉसिक्यूट ऑफिस की तरफ से घटना के बाद गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले बांग्लादेश में एक F-7 BGI सेना का विमान स्कूल परिसर में क्रैश हो गया था। बताया गया कि इस घटना में 17 बच्चों समेत पायलट और एक शिक्षक सहित कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई थी। अब स्कूल से जुड़े छात्र मुआवजे को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।