ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना गगरेट के अंतर्गत आते गांव अम्वोटा में ग्राहक के घर एसी फिट करने गए व्यक्ति ने उस के साथ मारपीट किए जाने की शिकायत पुलिस थाना गगरेट में दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी शिकायत में सौरभ सूद(35) निवासी गांव अम्वोटा घनारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि यह राज बब्बर के कहने पर उनके किराये का मकान जोकि अम्बोटा में है वहां एसी लगाने गया था,जव वह उनके घर पहुंचा तो उन्होंने एसी लगवाने से मना कर दिया । जब इसने आने जाने की फीस के लिए वोला तो राज बब्बर ने इसके साथ गाली गलौच की व इसके आगे 300/- रुपये फैंककर अभद्र भाषा के शब्दों का प्रयोग किया। जव यह उनके गेट के बाहर निकलकर अपनी दुकान की और जाने लगा तो राज बब्बर व उसकी पत्नी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट की। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने राज बब्बर निवासी अम्वोटा व नीलम पत्नी राज बब्बर के विरुद्ध थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।