भिंडः मनेपुरा गांव के एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राजीव जोशी (45) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह पारिवारिक समस्याओं के कारण मानसिक तनाव से जूझ रहा था। रेलवे पुलिस थाना प्रभारी प्रीतम सिंह भदौरिया ने बताया कि राजीव जोशी करीब एक घंटे से स्टेशन पर बैठा हुआ था।
शाम करीब 5:30 बजे इटावा-कोटा पैसेंजर ट्रेन के आने पर वह ट्रेन में चढ़ा और फिर दूसरी तरफ उतर गया। काफी देर तक घूमने के बाद शाम साढ़े पांच बजे जैसे ही ट्रेन चलने लगी, वह नीचे लेट गया। ट्रैक पर अपना सिर रख दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद आरपीएफ मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से मृतक की पहचान की गई और परिजनों को सूचित किया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के भाई दीपक जोशी ने बताया, राजीव घर से साढ़े तीन बजे आधार कार्ड लेकर घर से निकले थे। कुछ बताकर नहीं गए कि कहां जा रहे हैं। उनका परिवार ग्वालियर रहता है, हो सकता है कि वह उनसे मिलने जा रहे होंगे। दोस्त ने बताया कि जीआरपी से हादसे की सूचना मिली थी। इसके बाद हम मौके पर पहुंचे। स्टेशन पहुंचकर देखा कि बॉडी पटरी पर पड़ी थी। सिर धड़ से अलग हो गया था।