पंचकूला: साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एचएमटी से रिटॉयर्ड एक व्यक्ति के साथ ठगी हुई है। क्राइम ब्रांच हैदराबाद का अधिकारी बनकर उससे खाते में मनी ट्रांसफर करवाई और डिजिटल अरेस्ट की बात कहकर 57 लाख 90 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। शिकायतकर्ता ने साइबर थाना पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है। इसके बाद साइबर क्राइम थाना पुलिस के द्वारा इस मामले में जांच पड़ताल भी कर रही है। इस मामले में दो आरोपियों को हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपियों ने शिकायतकर्ता को फोन किया। उन्होंने यह कहा कि हम क्राइम ब्रांच हैदराबाद से बोल रहे हैं और मनी ट्रांसफर के जरिए से विदेश से आपके खाते में पैसे आए हैं। जिस खाते से आपके पास पैसे आए हैं उस पर आपराधिक मामला दर्ज है और व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी देकर 57 लाख 90 हजार रुपये अलग-अलग खातों में डलवा दिए हैं। जब इस बात की जानकारी शिकायतकर्ता को मिली कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने इसकी शिकायत पंचकूला साइबर थाना पुलिस को दे दी।
इसके बाद मामले की जांच अधिकारी पीएसआई सौरभ और सब इंस्पेक्टर जगमीत के द्वारा इस मामले में जांच पड़ताल की ओर उनको पता चला कि हिसार के दो लोगों ने इस ठगी में उनका साथ दिया है। इसके बाद साइबर क्राइम पुलिस ने हरियाणा के हिसार से इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया जा चुका है। 5 दिन की पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस के द्वारा इस मामले में शामिल बाकी साइबर ठग्गों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।
इसके साथ ही ठगे गए 57 लाख 90 हजार रुपये भी रिकवर किए जाएंगे। मामले की जांच कर रहे अधिकारी साई सौरभ ने कहा कि साइबर क्राइम थाना पुलिस को एक पिंजौर के एचएमटी से रिटायर्ड व्यक्ति की शिकायत आई थी। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि क्राइम ब्रांच हैदराबाद का अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने उसको डिजिटल डर दिखाकर लाखों रुपये अलग-अलग खातों में डलवाए। इसके बाद पुलिस के द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जांच पड़ताल में हरियाणा के हिसार से दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार करके 5 दिन का पुलिस रिमांड भी लिया गया है। 5 दिन के पुलिस रिमांड में इन आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और इस गैंग में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा।