ऊना /सुशील पंडित: पुलिस थाना मैहतपुर के तहत आते एक घर में पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर 14.24 ग्राम अफीम व 3 लाख 80 हजार रुपए सहित एक व्यक्ति को पकड़ा है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात एसआई नरेन्द्र सिंह अधिकारी पुलिस थाना मैहतपुर पर आधारित पुलिस टीम और अन्य अधिकारी जिनमें जयमल चन्द तहसीलदार हरोली व उमेशवर राणा, , उप पुलिस अधीक्षक
हि0पु0से0 की अगुवाई में गुप्त सूचना के आधार पर सुरेश कुमार शर्मा उर्फ शेशा पुत्र राम स्वरुप शर्मा निवासी वार्ड न0 05 गांव मैहतपुर के घर की तलाशी के ली गई, तो तलाशी के दौरान 14.24 ग्राम अफीम व 3,80,000/-रूपये बरामद हुए । जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लिया है । वहीं पुलिस ने धारा 18-61-85 मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना मैहतपुर में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।