ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व के अंतर्गत ओकटेब शोरूम के पास पैदल जा रहा व्यक्ति, बाइक की टक्कर से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु पहले अम्व अस्पताल लाया गया जहां से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर किया गया है।वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में आयुष शुक्ला पुत्र श्याम पाल निवासी प्रताप नगर अम्व- नैहरी चौक, डाकघर व तहसील अम्व जिला ऊना ने बताया कि 14 जनवरी 26 को रात के समय यह हिमालयन ढाबा अम्व की तरफ से अपने घर प्रताप नगर अम्व की तरफ अपने मासड भरतभूषण, मासड के वेटे आर्थव व वहन तनवी शुक्ला के साथ आ रहा था तो जैसे ही ये OCTAVE शो रुम के सामने पंहुचे तो पीछे ऊना की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल A/F जिसे पंकज भारद्धाज पुत्र ओमदत निवासी गांव व डाकघर तलाडा तहसील फतेहपुर, जिला कांगडा चला रहा था,ने पीछे से आकर सड़क किनारे चले हुए मेरे मासड भरत भूषण को टक्कर मार दी । जिससे इसके मासड भरत भूषण को चोटें आई है।
जिन्हें आगामी उपचार हेतु CH अम्ब से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर किया गया । वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मोटरसाईकिल चालक पंकज भारद्वाज के खिलाफ वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है ।