ऊना /सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आते गांव हलेडा में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर जान दे दी। आज सुबह पुलिस थाना हरोली में सूचना मिली के हलेडा गांव में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है जिस पर थाना प्रभारी सुनील कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे व शव और घटनास्थल का मुआयना किया।पुलिस के आने से पहले परिवारिक सदस्यों ने मृतक को फंदे से उतार लिया था।
मृतक व्यक्ति की पहचान गुरमेल सिंह(50) पुत्र सोहन सिंह गांव हलेडा तह हरोली जिला के रूप में हुई है। मृतक के शरीर पर कोई किसी प्रकार का चोट या खरोंच का निशान नहीं पाया गया, पूछताछ पर भी किसी ने कोई शक जाहिर नहीं किया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर लाश को परिवार के हवाले कर दिया है, मृतक अविवाहित था और एक क्रशर पर ड्राइवर का काम करता था, मृतक ने फंदा क्यों लगाया इसकी जांच अभी की जा रही हैं।