बरसात में खड्ड में बाढ़ आने बन जाता है खतरा
ऊना/सुशील पंडित: हरोली विधानसभा के गांव दुलेहड़ में गोपालधाम गोशाला के लिए पक्की सड़क नहीं बन पाई है। गोशाला को जाने वाला करीब 1 किलोमीटर रास्ता खड्ड से होकर जाता है। बरसात में बाढ़ आने से गोशाला आने जाने बालों के लिए बड़ा खतरा बना रहता है। इस गोशाला में करीब 100 गोधन है। ओर राधा कृष्ण का मंदिर विराजमान है। ओर श्रद्धालुओं की आवाजाही होती रहती है। ओर खड्ड से आते जाते समय हादसा होने का भय रहता है। स्थानीय कमेटी ने कई बार प्रशासन व सरकार से सड़क को पक्का करने के लिए आग्रह किया है। लेकिन अब तक सड़क को बनाने के लिए कुछ न हुआ है। गोशाला कमेटी के प्रधान पंडित किशोरी लाल बताया कि गौशाला के भवन को खड्ड की बाढ़ आने से भवन को नुकसान पहुंच रहा है जिसमें डंगा लगना है। उन्होंने सरकार प्रशासन से गोशाला के लिए पक्की सड़क व भवन के साथ डंगा लगाने का निर्माण करने की गुहार लगाई है।