समस्तीपुरः जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां, एक ट्रक 11000 वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। बिजली के चपेट में आते ही ट्रक बीच सड़क धू-धूकर जलने लगा। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक में करंट लगते ही ड्राइवर झटका खाकर नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वही 4 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान पप्पू कुमार (35) के रूप में हुई है। पप्पू कुमार समस्तीपुर से ट्रक में खाद भरकर निमि जा रहे थे। जैसे ही ट्रक भरहर चौक के पास पहुंचे ऊपर से गुजर रहे 11,000 वोल्ट के हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया और इससे आग लग गई। ट्रक ड्राइवर की करंट लगने से मौत हो गई। देखते ही देखते आग ने ट्रक को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग मदद के लिए भागे, लेकिन करंट से जुड़ा मामला होने की वजह से स्थानीय लोग बहुत मदद नहीं कर पाए। तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया था।
ट्रक पर सवार मनीष ने बताया कि 4 मजदूर मनीष कुमार(28), त्रिवेणी कुमार(24), छोटू कुमार(25) और विजय उर्फ गोलू कुमार(28) सवार थे। चारों कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के शंभू पट्टी पंचायत के चांदो पट्टी गांव के रहने वाले हैं। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।