हरियाणाः रोहतक में एक चलती कार में अचानक आग लग गई, ड्राइवर और उसके साथी ने समय रहते गाड़ी से कूदकर जान बचाई। घटना उस समय हुई जब कार के इंजन से धुआं उठने लगा। धुआं देखते ही ड्राइवर ने कार को तुरंत रोका और अपनी जान बचाने के लिए बाहर कूद पड़ा। इसके बाद उसका साथी भी कार से बाहर आ गया।
जैसे ही दोनों कार सवार बाहर निकले, आग इतनी तेजी से फैल गई कि कुछ ही समय में पूरी गाड़ी उसकी चपेट में आ गई। जिसके बाद तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी कार जलकर राख हो चुकी थी।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने जांच जारी रखी है और कार के मालिक की पहचान की जा रही है। फिलहाल, पुलिस कार के मालिक की शिकायत का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।