राजस्थानः सुबह-सुबह चलती कार में अचानक आग लग गई। हादसा अजमेर-जयपुर हाईवे पालरा तिराहे पर हुआ। कार जयपुर से आ रही थी कि अचानक चलती कार में धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग पूरी तरह जल गई। गनीमत यह रही कि ड्राइवर राहुल ने तुरंत कार को साइड लगा बाहर कूदकर जान बचाई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
फायरमैन ब्रिज किशोर ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना की सूचना सुबह 4 बजकर 55 मिनट पर मिली थी। मौके पर पहुंचे और आग बुझा दी। कार 2014 मॉडल डीजल की थी। माना जा रहा है कि स्पार्किंग से आग लगी थी।