रायसेनः जिले के बम्हौरी ढाबे के पास बीती देर रात इंदौर से रीवा जा रही चलती बस में आग लगने का मामला सामने आया है। पीछे चल रहे एक ट्रक चालक ने बस के टायर में आग लगने का इशारा भी किया, लेकिन बस नहीं रुकी। बाद में ट्रक को बस के आगे लगाकर जबरन रुकवाया गया। इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना देर रात करीब 1.30 बजे की है। बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
जानकारी मुताबिक, बस का टायर फटने के बाद उसमें आग भड़की। इसके बाद इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते उसने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में बस जलकर राख हो गई। बस का डीजल सड़क पर फैलने से वहां भी आग लग गई। आग लगते ही बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
जय भवानी ट्रेवल्स की बस में करीब 50 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। पीछे चल रहे एक ट्रक चालक ने बस के टायर में आग लगने का इशारा किया, लेकिन बस नहीं रुकी। बाद में ट्रक को बस के आगे लगाकर जबरन रुकवाया गया। बस रुकते ही अफरा-तफरी मच गई। यात्री जान बचाने के लिए बस से कूदने लगे। ढाबा संचालक बंटी खालसा और उनके कर्मचारियों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
कुछ ही मिनटों में पूरी बस आग की चपेट में आ गई और यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। हादसे के बाद ड्राइवर और क्लीनर मौके से भाग निकले। देर रात तक यात्री सड़क पर फंसे रहे, लेकिन बस कंपनी की ओर से ऑप्शनल बस की कोई व्यवस्था नहीं की गई। फायर ब्रिगेड करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
