चंडीगढ़ः सेक्टर 22 डिवाइडिंग रोड पर बीती रात चलती BMW कार में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। कार के मालिक की पहचान मोहाली के फेज-15 निवासी साहिल के रूप में हुई है। समय रहते समझदारी दिखाते हुए उसने कार से कूदकर अपनी जान बचा ली। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन लग्जरी कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।
जानकारी देते कार मालिक साहिल ने बताया कि वह अपनी BMW की सर्विस कराकर घर लौट रहा था। रास्ते में सब कुछ नॉर्मल था, लेकिन जैसे ही वह सेक्टर 22 के पास पहुंचा, कार से अजीब आवाज आने लगी। कुछ पल बाद इंजन से गाढ़ा धुआं निकलने लगा, जिसके बाद उसने तुरंत कार रोकी और बाहर निकलना ही बेहतर समझा। कुछ ही सेकंड में पूरी कार आग की लपटों में घिर गई।
साहिल ने बताया कि 2013 मॉडल की इस कार में पहले कभी कोई टेक्निकल दिक्कत नहीं आई थी। हैरानी की बात यह है कि सर्विस के कुछ ही मिनट बाद कार में आग लग गई। इससे भी ज्यादा परेशान करने वाली बात यह है कि कार का इंश्योरेंस कुछ दिन पहले ही खत्म हो गया था, जिसकी वजह से अब उसे भारी फाइनेंशियल नुकसान उठाना पड़ सकता है। सेक्टर-22 चौकी इंचार्ज सुदेश के मुताबिक, ड्राइवर पूरी तरह से सुरक्षित है। कार मालिक ने अभी तक सर्विस सेंटर के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।