नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-91 के पास सड़क पर दौड़ रही एक लग्जरी BMW कार अचानक आग लग गई। करीब एक करोड़ रुपये कीमत वाली यह कार देखते ही देखते जलकर राख हो गई। कुछ ही पलों में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और लग्ज़री वाहन जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। घटना के दौरान चालक की सूझबूझ से उसकी जान बच गई। घटना थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत हुई। इस घटना को लेकर इलाका निवासियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, कार चालक नोएडा की व्यस्त सड़क पर सामान्य गति से जा रहा था, तभी इंजन के पास से धुआं निकलने लगा। कुछ ही सेकंडों में आग की लपटें भड़क उठीं और पूरी कार आग का गोला बन गई।
चलती BMW कार में लगी आग, जलकर हुई खाक#BMWFire #CarAccident #BreakingNews #CityUpdate pic.twitter.com/ju9gVA51sd
— Encounter India (@Encounter_India) December 4, 2025
चालक ने तुरंत गाड़ी रोकी और बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। सौभाग्य से कार में कोई अन्य सवार नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। आसपास के लोग आग की लपटें और घने धुएं को देखकर सहम गए, जिससे सड़क पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची नोएडा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। आग बुझाने में करीब 20 मिनट लगे। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या इलेक्ट्रिकल फॉल्ट बताया जा रहा है, लेकिन विस्तृत जांच जारी है। पुलिस ने चालक का बयान दर्ज कर लिया है और कार के दस्तावेजों की जांच कर रही है।
यह घटना नोएडा में हाल के दिनों में लग्जरी वाहनों में आग लगने की घटनाओं की याद दिलाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि ईंधन लीकेज, वायरिंग की खराबी या इंजन ओवरहीटिंग जैसी समस्याएं ऐसी दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण हो सकती हैं। नोएडा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वाहनों की नियमित सर्विसिंग कराएं और किसी भी असामान्य धुएं या गंध को नजरअंदाज न करें। सेक्टर-91 इलाका व्यावसायिक और आवासीय दोनों तरह का होने से यहां हमेशा ट्रैफिक रहता है। इस घटना से सड़क पर कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति बनी, लेकिन जल्द ही सब सामान्य हो गया। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आग की लपटें साफ दिखाई दे रही हैं। नोएडा प्रशासन ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनाई है।