अजमेरः जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां, आनासागर झील में मां ने अपनी 3 साल की बेटी को फेंक दिया जिससे मासूम की झील में डूबने से मौत हो गई। बच्ची का शव आज सुबह मिला। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालकर जेएलएन हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है और मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को मंगलवार देर रात डेढ़ बजे आनासागर चौपाटी पर एक महिला घूमते दिखी थी। इस पर महिला से पुलिस ने पूछताछ की। महिला ने कहा कि उसकी बेटी गुम हो गई है। वह उसकी तलाश कर रही है। उसने पुलिस की मदद नहीं मांगी और अकेले की ढूंढने की बात कही।
मामला संदिग्ध लगने पर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर महिला को ट्रेस किया गया। इस दौरान सीसीटीवी में महिला के साथ एक छोटी बच्ची नजर आई। वहीं एक अन्य फुटेज में बच्ची नहीं दिखी। इस पर अपने स्तर पर बच्ची की तलाश के लिए आनासागर के आस-पास तलाश की। इस दौरान आज सुबह वैशाली नगर स्थित देवनारायण मंदिर के सामने झील में एक बच्ची दिखी जिसकी डूबने से मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।