डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के आभारी रहेंगे : नीलम
ऊना/सुशील पंडित: ऊना जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंजावर के राजीव गांधी भवन में आधुनिक पुस्तकालय बन कर तैयार हो गया है। नए पुस्तकालय के कार्यों का निरीक्षण पंचायत प्रधान नीलम मनकोटिया वार्ड सदस्यों रोमी , स्वीटी मनकोटिया , रेणु वाला , शिवानी , सर्वजीत कौर,शिव कुमार व पंचायत सचिव बलराज किशन ने किया । इस पुस्तकालय पर 12 लाख की राशि खर्च की जा रही है । पुस्तकालय में आमजन को जीवन उपयोगी तमाम जानकारियां देने के लिए हर प्रकार की मैगजीन ,न्यूज पेपर आदि ज्ञानवर्धक पुस्तकें रखी जा रही है ।
पंचायत प्रधान नीलम मनकोटिया ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की पुस्तकालय बनाने को लेकर चिरलंभित मांग थी ।जिसे डी सी ऊना जतिन लाल व डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के समक्ष उठाया । बताया गया था कि गांव में राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, प्राथमिक स्कूल व डिस्पेंसरी, पंचवटी आदि मुख्य स्थल है व जन क्षेत्र है । इसलिए मुख्य क्षेत्र में जनहित में पुस्तकालय खोला जाना निहायत ही जरूरी है। प्रधान ने कहा कि प्रशासन व सरकार ने पुस्तकालय खोलने के लिए बजट भी जारी कर दिया ओर कार्य भी मुक्कमल हो गया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा ने कहा कि पुस्तकालय का लाभ स्टूडेंट्स समेत सभी के व्यक्तित्व विकास के लिए हो सकेगा । ये पुस्तकालय जल्द ही जन समर्पित भी होगा । उन्होंने ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों की ओर से डी सी ऊना जतिन लाल व डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का आभार जताया हैं।