ऊना /सुशील पंडित: जिला ऊना में 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के सफल आयोजन को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रजत राणा ने की।
बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, तैयारियों एवं दायित्वों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर बैठक के मुख्य वक्ता BJYM के प्रदेश अध्यक्ष सनी शुक्ला रहेंगे, जो युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालेंगे।
बैठक में संगठन को मजबूत करने, युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने तथा राष्ट्रीय युवा दिवस को भव्य एवं सफल बनाने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में जिला व मंडल स्तर के पदाधिकारी तथा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।
