ऊना/ सुशील पंडित: उपमंडल अंब के अंतर्गत चूरूडू पंचायत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक भव्य विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन चौकीमन्यार खंड के टकारला मंडल द्वारा किया गया, जिसमें क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राजकुमार शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध कथावाचक कन्हैया जोशी तथा महंत योगी सूर्यनाथ ने अपने प्रेरणादायी प्रवचनों के माध्यम से धर्म, संस्कार, सामाजिक एकता एवं राष्ट्र निर्माण में व्यक्ति की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उनके विचारों को उपस्थित श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर सुना।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऊना जिला के प्रचारक टीकम जी रहे। उन्होंने अपने संबोधन में संघ के विचार दर्शन को स्पष्ट करते हुए “पांच परिवर्तन” विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाज और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए समरसता, कुटुंब प्रबोधन, स्वयं का बोध, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्य अत्यंत आवश्यक हैं। टीकम ने उपस्थित जनसमूह से इन मूल्यों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत से की गई, जबकि समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। इस अवसर पर भजन गायक मनोज कुमार ने श्रीराम और हनुमान जी के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया और श्रद्धालु भजनों पर झूमते नजर आए।
सम्मेलन का सफल आयोजन सकल हिंदू समाज समिति द्वारा किया गया। आयोजकों ने सभी अतिथियों, वक्ताओं एवं उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में एकता, जागरूकता और संस्कारों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सम्मेलन शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ और राष्ट्रहित व समाज कल्याण के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।