मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी डा अंशु शर्मा ने शिरकत की
बद्दी/सचिन बैंसल :दून विधानसभा के पटटा महलोग में आरएसएस के सौ वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर समाज सेवी डा अंशु शर्मा शामिल हुए जबकि मुख्य वक्ता के तौर पर जिला प्रचारक नालागढ़ सौरभ रापटा ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य नरेंद्र वशिष्ट ने की। जिला प्रचारक सौरभ ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर संगठन की कार्यप्रणाली पर विस्तार से प्रकाश ड़ाला और कहा कि संघ का उदगम उस समय हुआ जब देश गुलाम था।
उस समय हर कोई स्वयं को हिंदू कहलवाने से डरता था और हिंदू शब्द का नाम लेना तक गुनाह था। उस समय संघ के संस्थापक डा केशवराम बलिराम हेडगेवार ने हिंदू समाज को एकजुट करने व उसके उत्थान के लिए एक संगठन का गठन किया था जिसका नाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ था। सौरभ कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मानना है कि समाज में स्थायी परिवर्तन लाने के लिए पांच प्रमुख आयामों पर कार्य करना आवश्यक है जिमसें सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन,पर्यावरण संरक्षण,स्वदेशी आचरण, नागरिक कर्तव्य शामिल है।
इन पांचों पहलुओं के संतुलित विकास से ही राष्ट्र की प्रगति और समाज का पुनर्निर्माण संभव है।
जनसंख्या असंतुलन से पैदा होगी समस्याएं-डा अंशु
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा अंशु शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज विशाल हिंदू सम्मेलन नहीं बल्कि विशाल सनातनी सम्मेलन है। सनातन का अर्थ है कि हमेशा सबकी भलाई करना व सच्ची सोच देश समाज व राष्ट्र के प्रति रखना। डा अंशु शर्मा ने कहा कि आज के संदर्भ में भारत में जनसंख्सा असंतुलन सबसे बडा मुददा है। एक संस्था ने आठ आठ दंपतियों पर सर्वे किया तो पाया गया कि हिंदू दंपतियों के एक एक बच्चा हुआ यानि 8 हुए वहीं मुस्लिम दंपतियों के 32 बच्चे हुए यानि चार गुणा ज्यादा। उन्होने कहा कि इस कारण से जनसंख्या असंतुलन व लव जिहाद जैसी घटनाएं सामने आ रही है। उन्होने कहा कि भारतीय मुस्लिमों का डीएनए हिंंदू है लेकिन अंातकी देशों व भारत में कटटरता के कुछ लोगों ने हमारे लोगों को बहका कर हमारे से अलग कर दिया है। उन्होने लोगों से आहवान किया वह समय निकाल कर धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों जरुर शिरकत करें।
गाय सडकों पर न हो-नरेंद्र वशिष्ठ
कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले आचार्य नरेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि हमें सनातन धर्म की हर विधा की पालना करनी चाहिए। उन्होने कहा कि गाय माता आज सडक़ों पर घूम रही है तो हमारा भला कैसे होगा। लव जिहाद से हमारी बच्चियों को मारा जा रहा है जो कि चिंतनीय है। समय रहते हिंदू समाज को एकजुट होकर विधर्मी शक्तियों को जबाब देना होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के राहुल कुमार, विवेक कुमार, ललित कुमार, राजकुमार शर्मा, पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी, वीरेंद्र चौधरी, हर्ष आर्य, मंजू शर्मा, आशीष शर्मा के अलावा कई हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।