नई दिल्ली : वाहनों मेें आग लगने के मामले लगातार सामने आ रहे है। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन-कोटा से सामने आया है। जहां मार्ग पर एक कार में अचानक आग लग गई, जिससे उसमें सवार लोग जान बचाने के लिए गाड़ी से कूद गए। यह घटना इंदौर-कोटा नेशनल हाईवे पर घोंसला पुलिस चौकी के पास हुई। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण कार में कूलेंट की कमी बताई जा रही है, जो इंजन के गर्म होने के कारण आग का कारण बनी।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आगर की ओर से आ रही कार जैसे ही घोंसला पुलिस चौकी के पास पहुंची, उसमें अचानक धुआं उठने लगा, कुछ ही देर में कार में आग लग गई और कार जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि समय रहते कार में सवार सभी लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नही हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।