बच्चों से लेकर महिलाओं तक ने आग बुझाने में की मदद
अमृतसरः शहर के विजय नगर इलाके में दानिश जनरल स्टोर की दुकान की तीसरी मंजिल पर आग लगने का मामला सामने आया है। ऊंची लपटें और धुएं के गुबार से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के दुकानदार और लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए बाल्टियों से आग पर पानी डालना शुरू कर दिया। लोगों की कड़ी मेहनत और मिलकर की गई कोशिशों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के आने से पहले ही आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। गणीमत यह रही कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ।
जानकारी देते विजय नगर के पार्षद ने बताया कि दानिश गारमेंटस के उपर बने जनरल स्टोर में आग लगने की उन्हें सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो यहां अफरा तफरी मची हुई थी। आग ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया था, लेकिन मोहल्ले के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने में बड़ी मदद मिली। आग बुझाने के लिए आस-पास के लोगों ने करीब दो से ढाई हजार पानी की बाल्टियों का इस्तेमाल किया। बच्चे से लेकर महिलाओं तक ने आग बुझाने में बड़ी मदद की जिससे बड़ा हादसा टल गया। उनके मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। हादसे में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन दुकान के मालिक को काफी पैसे का नुकसान हुआ है।
वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के असली कारणों की जांच जारी है और अभी तक कारणों की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक, आग जनरल स्टोर की दुकान के ऊपरी फ्लोर पर लगी थी, जिससे पैसे का नुकसान हुआ, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों की मिलीभगत से किसी की जान जाने से बच गई।