अंबाला: हरियाणा के प्रेम नगर इलाके में विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार आज उस समय घटना का पता चला जब मॉल के शीशे आग की गर्मी से चटकर गिरने लगे। इस दौरान बाहर धुआं ही धुआं फैल गया। जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया और लोगों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। लेकिन कपड़ों में आग लगने से लगातार फैलती गई और धुआं भी बहुत ज्यादा हो गया। जिसके चलते दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
फायर अधिकारी तरसेम ने बताया कि “कपड़ों में भीषण आग फैल गई और काबू पाने में मुश्किल आ रही है। इमारत में आग के कारण शीशे टूटकर गिर रहे हैं। इसलिए फायर कर्मियों और लोगों को पीछे हटने के लिए कहा गया है। जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।” इस दौरान कुछ दमकलकर्मियों का भी दम घुटने लगा, उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जिसके बाद मौके पर 6-7 गाड़ियां बुलाई गई है। कर्मी ने कहा कि इमारत में ऊपर के दोनों फ्लोर पर आग सुलग रही है। प्लास्टिक बैंग और कपड़ों में भयानक आग लगी है।”
तरसेम राणा में बताया कि, “आग पर पिछले कई घंटों से काबू पाया जा रहा है, बाहर की तरफ फैली आग को तो बुझा लिया है। लेकिन अंदर अभी भी बहुत आग है। कपड़े पूरी तरह से आग की चपेट में आ गए हैं। कुछ कपड़ों को सुरक्षित भी बाहर निकाला गया है। ग्राउंड फ्लोर पर सारा सामान सुरक्षित है। आग केवल ऊपर के दो फ्लोरों में लगी है। हालांकि ग्राउंड फ्लोर का सामान भी बाहर निकाला जा रहा है। सुरक्षा के मद्येनजर आसपास की ब्लिडिंगों को भी बंद रखा गया है।”