कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के झनियार गांव में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार घटना में 12 घर, गोशालाएं व घास रखने के पड़ाछे जलकर राख होने की सूचना है। वहीं घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। ग्रामीण व आसपास गांव के लोग आग पर काबू पाने में जुटे हैं। झनियार गांव सड़क से एक किलोमीटर दूर होने के कारण यहां दमकल वाहन भी मौके पर नहीं पहुंच पाया। इस कारण लोग तमाशबीन बनकर रह गए।
इस इलाके में लगी भीषण आग, कई घर जलकर हुए राख, देखें वीडियो pic.twitter.com/MDQuXTiSq3
— Encounter India (@Encounter_India) November 10, 2025
लोगों की आंखों के सामने आशियाने जल गए। देखते ही देखते एक के बाद एक मकानों में आग लगती चली गई। आग से पूरे गांव में अफरा तफरी व चीख पुकार मची है। पहाड़ी क्षेत्रों में सर्दी के मौसम में आग लगने के ज्यादा मामले सामने आते हैं। कई बार ऐसा होता है कि सारे का सारा गांव ही राख हो जाता है। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि स्थानीय लोगों के लिए उन पर तुरंत काबू पाना मुश्किल हो गया, जिससे देखते ही देखते कई घर जलकर राख हो गए।
इस आपदा की सूचना मिलते ही, संबंधित सरकारी और प्रशासनिक विभागों को तत्काल सक्रिय कर दिया गया है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें। पूरा इलाका इस त्रासदी से स्तब्ध है और अब सबकी निगाहें स्थानीय निवासियों की एकजुटता और प्रशासन के त्वरित सहयोग पर टिकी हैं ताकि इस नुकसान से प्रभावित लोगों को सहारा मिल सके।