अरियालूरः तमिलनाडु के अरियालूर में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया। इस घटना में ट्रक में देखते ही देखते आग लग गई। वहीं कई सिलेंडरों में धमाके हुए। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में गैस सिलेंडर भरे थे। अचानक पलटने से यह हादसा हुआ है। एक के बाद एक धमाके बाद पूरा इलाका दहल गया। वहीं घटना की वीडियो भी सामने आई है।
धमाकों की आवाज से दहला इलाका
वीडियो में धमाकों की आवाज साफ सुनाई दे रही है। घटना को लेकर लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है। घटना में ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गया। बताया जा रहा हैकि आज सुबह अरियालुर के पास वरणावासी में एक ट्रक एलपीजी सिलेंडर ले जा रहा था। इस दौरान चालक ट्रक का नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सड़क पर पलट गया।
हादसे में 35 वर्षीय ट्रक चालक घायल
जिसके बाद ट्रक में आग लगने से जोरदार धमाके होने शुरू हो गए। देखते ही देखते ट्रक जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि सिलेंडरों के फटने की आवाज़ लगभग 2 किलोमीटर के दायरे में सुनी गई। इस घटना में घायल चालक 35 वर्षीय कनगराज को अरियालुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर प्रशासन द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक निष्कर्ष यह है कि ट्रक चालक ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया।
जांच में जुटे कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक
ट्रक पलट गया और सड़क के पास एक नाले में गिर गया। घटना के दौरान चालक कनगराज कूद गया, लेकिन हादसे में घायल हो गया। विस्फोट के बाद ट्रक पूरी तरह जल गया। तंजावुर, त्रिची आदि जैसे प्रमुख केंद्रों से अरियालुर जाने वाले सभी वाहनों का मार्ग बदल दिया गया है। अरियालुर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।