नई दिल्लीः आदर्श नगर इलाके में स्थित दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के स्टाफ क्वार्टर में देर रात आग लगने की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।
जानकारी देते दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि उन्हें तड़के करीब 2:39 बजे स्टाफ क्वार्टर में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही 6 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया गया, लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान अजय (42), उनकी पत्नी नीलम (38) और उनकी 10 वर्षीय बेटी जाह्नवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई हैं। दिल्ली पुलिस भी जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी या इसके पीछे कोई अन्य कारण था।
