लुधियानाः शहर के हैबोवाल के चुहड़पुर रोड की तरसेम कॉलोनी में पेंट कारोबारी के घर में बीती रात भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। इस आगजनी में कोई जानी नुकसान होने से तो बचाव हो गया, लेकिन घर का पूरा समान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते एसवीएन पेंट्स कोटिंग के मालिक जुगल किशोर गोयल ने बताया कि बीती देर रात घर की पहली मंजिल पर आग लग गई। घटना के वक्त उनकी मां घर पर अकेली थी। कुछ देर पहले ही वह पाठ-पूजा करके अपने कमरे में गई थी। अचानक पहली मंजिल पर उन्होंने आग की लपटें देखी। वह चिल्लाती हुई घर से बाहर भागी और लोगों को एकत्र किया। घटना का पता चलते ही जुगल खुद भी मौके पर पहुंचे।
इस बीच फायर ब्रिगेड व जगतपुरी चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किए। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लोगों को कहना है कि फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत की अन्यथा आग ने आस-पास की बिल्डिंगों को भी चपेट में ले लेना था।