बिलासपुर: एक घर में देर रात आग लग गई। जिससे पारिवारिक सदस्यों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग की लपटें से घर में रखा फर्नीचर समेत पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयानक थी की दमकल की दो बड़ी गाड़ियों में पहुंची टीम को आग बुझाने में डेढ़ घंटे लग गए। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
Read in English:
Massive Fire Guts House in Bilaspur, Firefighting Operation Lasts 1.5 Hours
टिकरापारा के मूर्ति गली में सौरभ प्रताप सिंह उर्फ छोटे राजा का मकान है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब 8 बजे अचानक आग लगी। आग दरवाजे से होते हुई कमरे तक पहुंची। जिसके बाद घर में मौजूद लोग आग की लपटों को देख बालकनी की तरफ भागे और बाहर निकल गए।
शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और नगर सेना के दमकल शाखा को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद कुछ ही देर में फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। दमकल की दो बड़ी गाड़ियों से आग बुझाने में करीब डेढ़ घंटे लग गए। हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन, घर के ऊपरी मंजिल में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।