राजस्थानः जयपुर में बुधवार को केमिकल ट्रांसफार्मर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। इसके बाद एक-एक कर दर्जनों ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने लगे। आग की लपटें देख औद्योगिक क्षेत्र में लोग दहशत में आ गए। आग इतनी भीषण थी कि लपटों का धुआं करीब 2 किलोमीटर दूर तक उठता दिखाई दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर करीब एक दर्जन से ज्यादा दमकल गाड़ियां पहुंची गई। दमकलकर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। करीब डेढ़ घंटे बाद दमकलकर्मियों ने अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया. हालांकि, अग्निकांड में किसी भी तरह का जानी मुक्सान की खबर सामने नहीं आई है। वहीं, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
