नई दिल्लीः दिल्ली के सुभाष नगर स्थित सुबह-सुबह एक घर में आग लग गई। बताया जा रहा हैकि घर में बिजली के कई मीटर बोर्ड में आग लगी है। घटना को लेकर लोगों में हड़कंप मच गया। आग लगने से धुआं दूर से दिखाई दे रहा है। वहीं घटना की सूचना लोगों द्वारा दमकल विभाग को दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने दमकल की 2 गाड़ियों को मौके पर भेजा।
अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि हाल ही में दिवाली की रात पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में रात को 4 मंजिला इमारत में काफी भीषण आग लग गई थी।
हालांकि वहां से 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि पीसीआर को मोहन गार्डन में एक घर में आग लगने की सुचना रात 9.49 बजे मिली। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने कहा, ‘इमारत से 3 घर के लोग के कुल 7 लोगों को बचाया गया, जिनमें से 4 को स्थानीय पुलिस ने आसपास के लोगों की सहायता से रस्सियों की मदद से अग्निशमन कर्मियों के पहुंचने से पहले बचा लिया गया था।