गुरुग्राम: शहर के सेक्टर 102 स्थित झुग्गी और कबाड़ में बुधवार सुबह लगभग 4 बजे अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना को लेकर लोगों में भगदड़ मच गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस घटना में कई झुग्गियां जलकर राख हो गईं। वहीं झुग्गियों में रखा लोगों का सामान भी आग की चपेट में आ गया और पूरी तरह नष्ट हो गया। घटना की सूचना मिलते ही भीम नगर दमकल केंद्र, सेक्टर 37 उद्योग विहार और सेक्टर 29 दमकल केंद्र की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दमकल कर्मियों की तत्परता से आग को पास की अन्य बस्तियों में फैलने से रोका गया। अधिकारियों का कहना है कि आग के बीच कुछ लोगों को रेस्क्यू किया गया। आग अभी भी धधक रही है। पूरी तरह बुझने के बाद जांच की जाएगी कि किसी तरह का जानी नुकसान तो नहीं हुआ। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि टीम के पहुंचने से पहले झुग्गियों में रखे कई सिलेंडरों में ब्लास्ट हुए। इस वजह से आग फैलती चली गई। हालांकि अधिकारियों को कहना है कि उनकी टीम के पहुंचने के बाद वहां कोई ब्लास्ट नहीं हुआ।
इन झुग्गियों में 400 से 450 लोग रह रहे थे, जो आग लगते ही अपने परिवार समेत बाहर आ गए थे। सुबह 7 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। अभी कबाड़ और मलबे से धुआं निकल रहा है, इसलिए फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर खड़ी है। आग पूरी तरह से बुझने के बाद सर्च अभियान चलाया जाएगा। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत या फंसे होने की कोई जानकारी नहीं है।