मंडी : जिले के आईटीआई चौक पर एक ऑटो में उस समय आग लग गई। जब वह सवारियों को लेकर जा रहा था। यह घटना करीब 12 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार चलते हुए ऑटो में अचानक आग लग गई और धुआं निकलने लगा। इसके बाद ऑटो चालक ने मौके पर ही ऑटो को रोक दिया तथा सवारियों को सुरक्षित उतार लिया।
वहीं ऑटो से निकल रहे धुएं को देखकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए और उन्होंने मिट्टी व पानी डालकर आग को बुझाया। इसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि इस घटना में ऑटो चालक को कितना नुक्सान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि घटना में ऑटो चालक को हजारों रुपए का नुक्सान हो गया है।