नई दिल्ली : मुंबई के चेंबूर इलाके में भीषण आग की सूचना मिली है। चेंबूर की सिद्धार्थ कॉलोनी में बनी एक दुरान में आग लग गई और फैलती चली गई। इस हादसे में पांच लोगों की जलकर मौत हो गई है। सुबह करीब 5 बजे दुकान के ग्राउंड प्लस वन (G+1) स्ट्रक्चर में आग लग गई। आग मीटर बॉक्स में लगी जो धीरे-धीरे पूरे घर में फैल गई। आग पर काबू पा लिया गया है। बताया गया कि आग एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर में बनी दुकान में लगी और फैलती चली गई।
एक मंज़िल इमारत के नीचे दुकान बनी थी और ऊपर परिवार रहता था। आग में जलकर एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। इस घटना में जिनकी मौत हुई है। इस आगजनी में दो बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान पारिस गुप्ता(7)नरेंद्र गुप्ता(10) मंजू प्रेम गुप्ता(30) अनीत गुप्ता(39)प्रेम गुप्ता(30) के तौर पर हुई है।
मुंबई पुलिस और दमकल विभाग को आग की सूचना रविवार, 6 अक्टूबर की सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर मिली। इमारत में लगी ये भयानक आग ग्राउंड फ्लोर पर दुकान में इलेक्ट्रिक वायरिंग, इलेक्ट्रिक इंस्टालेशन आदि के साथ ऊपर घर में इलेक्ट्रिक वायरिंग, इलेक्ट्रिक इंस्टालेशन घरेलू सामान आदि में लगी। ये एक दो मंजिला इमारत थी, जिसमें नीचे दुकान चलती थी और ऊपर एक परिवार रहता था।
