पंचकूला: सेक्टर-2 के मकान नंबर 484 में आग लग गई। आग लगने के कारण घर में पड़ा लाखों का सामान जल गया। जब यह हादसा हुआ तो उस समय दो बुजुर्ग दंपत्ति घर में मौजूद थे। पड़ोस में रहने वाले लोगों के द्वारा आग लगने की सूचना 112 नंबर पर दी गई। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां पहुंची।
फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं बुजुर्ग दंपत्ति को सुरक्षित तौर पर घर से बाहर निकाल लिया गया है परंतु घर में पड़ा लाखों रुपये का सामान जल गया है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद सेक्टर-2 चौकी इंचार्ज तेजिन्द्र पाल सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे।
फिलहाल अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। सेक्टर-2 चौकी इंचार्ज तेजिन्द्र पाल ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। एक कमरे की आग तेजेंद्र पाल के द्वारा कमरे का दरवाजा तोड़कर बुझाई गई है नहीं तो आग ज्यादा फैल सकती थी।
घटना की जानकारी देेते हुए पंचकूला व्यापार मंडल के अध्यक्ष और पड़ोस में रहने वाले अनिल थापर ने बताया कि अचानक से घर में आग लग गई। धीरे-धीरे आग पूरे घर में फैल गई और लाखों रुपये का सामान जल गया। पुलिस का कहना है कि आग बुझाने के बाद ही आग लगने के कारणों का पता लग पाएगा।