श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में डल लेक के किनारे स्थित गेस्ट हाउस में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग इतनी भीषण है कि इसी लपटें दूर से देखी जा सकती हैं। माना जा रहा है कि आग इलेक्ट्रिक कंबल से भड़की होगी। इसके बाद लकड़ी से बने गेस्ट हाउस में आग तेजी से फैल गई। लेकिन दमकलकर्मियों, स्थानीय लोगों और अधिकारियों की तुरंत कार्रवाई से आग आसपास के होटलों और गेस्ट हाउसों तक फैलने से बच गई।
झील के पास एक गेस्ट हाउस में लगी भी*षण आ*ग #FireIncident #BreakingNews #आगजनी #हड़कंप #FireEmergency #ViralNews #LocalNews #WeSupportYogiJi Tamilnadu pic.twitter.com/BUUrPxubSJ
— Encounter India (@Encounter_India) January 24, 2026
दमकलकर्मी पानी की नाव से मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। लेकिन इससे पहले गेस्ट हाउस के मालिक और अन्य स्थानीय लोगों ने वहां ठहरे मेहमानों को सुरक्षित निकाल लिया था। मेहमानों को पास के एक गेस्ट हाउस में स्थानांतरित कर दिया गया और पुलिस, अर्धसैनिक बलों और स्थानीय लोगों ने सहायता में सहयोग किया। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
अधिकारी आग लगने के कारण की जांच कर रहे हैं। बता दें कि कश्मीर में इन दिनों काफी सैलानी आते हैं, क्योंकि यहां का नजारा किसी जन्नत से कम नहीं होता है। पूरा कश्मीर बर्फ की सफेद चादर से ढका है। कुदरत के इस नजारे का निहारने के लिए लाखों लोग पहुंचे हुए हैं। इस बीच ये आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
