मुंबई: जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड पर एक 29 मंजिला इमारत की 22वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग लग गई। वहीं मैक्सिमा सोसाइटी के निवासियों का मानना है कि शायद कोई पटाखा बालकनी में गिर गया था, जिससे आग लगी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
अभय दीप ने कहा, “जब आग लगी तब फ्लैट में कोई नहीं था। बिल्डिंग के फायर-फाइटिंग सिस्टम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।” मैक्सिमा सोसाइटी के चेयरमैन अभय दीप ने बताया कि आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई थी, लेकिन उन्होंने कहा कि वे न आएं क्योंकि आग जल्दी बुझ गई थी।
उन्होंने बताया कि इसी बिल्डिंग में रहने वाले सांसद रविंद्र वायकर ने आग बुझाने में मदद की। सांसद रविंद्र वायकर ने भी आग बुझाने के प्रयासों में हाथ बंटाया। यह आग जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड पर स्थित मैक्सिमा सोसाइटी में लगी थी। आग 22वीं मंजिल पर लगी थी, जबकि बिल्डिंग कुल 29 मंजिल की है। आग लगने का कारण एक पटाखा माना जा रहा है।