हरियाणाः पानीपत स्थित सैनी कॉलोनी में स्थित एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री इसकी चपेट में आ गई और देखते ही देखते जलकर खाक हो गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाके में घना धुआं फैल गया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और एहतियातन आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
आग के कारण फैक्ट्री में रखे कारपेट, मशीनें और अन्य कच्चा माल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। प्रारंभिक आकलन के अनुसार इस हादसे में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और मामले की जांच कर रही हैं। दमकल कर्मी आग बुझाने के बाद ठंडा करने का कार्य कर रहे हैं ताकि दोबारा आग भड़कने की कोई संभावना न रहे।