जालंधरः महानगर के भार्गव कैंप अड्डे स्थित एक कपड़ों की दुकान में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई। सुबह-सुबह आग की लपटें और धुआं उठता देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਜਲੰਧਰ ਦੇ ਭਾਰਗੋ ਕੈਂਪ ਬਾਜ਼ਾਰ ‘ਚ ਕੱਪੜੇ ਦੀ ਦੁਕਾਨ ਨੂੰ ਲੱਗੀ ਅੱਗ, ਲੱਖਾਂ ਦਾ ਸਮਾਨ ਸੜ ਕੇ ਸੁਆਹ!
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान के अंदर से तेजी से धुआं निकलता दिखाई दिया, जिसके बाद लोगों ने शोर मचाकर आसपास की दुकानों और राहगीरों को सतर्क किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दुकान का शटर बंद होने के कारण दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर कर्मियों ने शटर काटकर कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने से दुकान में रखे कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गया। हालांकि समय रहते आग का पता चल जाने और फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग आसपास की दुकानों तक नहीं फैल पाई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है, हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।