पंचकूलाः सोलन जिले के परवाणू में देर रात खड़ी गाड़ी में अचानक आग लग गई। इस कारण कार को काफी नुकसान हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना सेक्टर-5 में हुई है, जहां देर रात 12.30 खड़ी गाड़ी में आग लग गई। घटना को लेकर गाड़ी मालिक सहित लोगों ने पहले खुद ही पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग कम ना होती देख लोगों ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी।
जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग ने गाड़ी को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ी मालिक ने कहा कि इस घटना में उसका 1.50 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। गाड़ी मालिक का कहना है कि शरारती अनंसरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।