चंडीगढ़ः शहर के मक्खन माजरा इलाके में देर रात एक भीषण हादसे ने सबको चौंका दिया। एस.के. मोटर्स नामक एक वर्कशॉप में अचानक आग लग गई, जिसमें बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, रेंज रोवर, जगुआर और लैंड क्रूजर जैसी करीब 20 लग्जरी गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। इस हादसे में करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग पास की एक प्लास्टिक की दुकान में हुए शॉर्ट सर्किट से फैली। दुकान में लगी आग ने तेजी से फैलते हुए वर्कशॉप को अपनी चपेट में ले लिया। चूंकि वर्कशॉप में ज्वलनशील पदार्थ और उपकरण मौजूद थे, आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कुल 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
दमकल कर्मियों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग इतनी तेज थी कि इलाके में धुएं का गुबार फैल गया और आसपास के कई घरों और दुकानों को एहतियातन खाली करवाना पड़ा। आग बुझाने की कोशिश में वर्कशॉप के मालिक संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वर्कशॉप में रखी कीमती मशीनरी, स्पेयर पार्ट्स और अन्य सामान भी आग में जल गया।
इस वर्कशॉप में मुरम्मत के लिए आईं महंगी लग्जरी गाड़ियां पूरी तरह जल चुकी हैं। गाड़ियों के मालिकों में इस हादसे को लेकर भारी गुस्सा है। कई लोगों ने मुआवजे की मांग की है। इस पर वर्कशॉप मालिक संतोष ने कहा है कि वह गाड़ियों के नुकसान की भरपाई के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए कुछ समय चाहिए।
घटना के बाद प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और बिजली विभाग को भी अलर्ट किया गया है। आग के वास्तविक कारण की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। साथ ही, अग्निशमन उपायों और सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही की भी जांच की जा रही है।