ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आज सुबह एक डाइंग यूनिट में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। वहीं घटना की सूचना लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को दी। दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के मुताबिक, भिवंडी तालुका के सारवली गांव में स्थित इस फैक्ट्री में सुबह करीब 9 बजे आग लगी। हालांकि इस घटना में अब तक किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। वहीं आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
डाईंग कंपनी में लगी भीषण आ*ग से आसमान में छाया धुएं का गुबार pic.twitter.com/ZjOLmZsPIS
— Encounter India (@Encounter_India) November 7, 2025
दमकल अधिकारी ने बताया कि आग कंपनी के पहले और दूसरे दोनों मंजिलों तक फैल चुकी है। आग की लपटें इतनी ऊंची हैं और धुएं का गुबार इतना घना है कि इसे कई किलोमीटर की दूरी से देखा जा सकता है, जिसके कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। जानकारी के अनुसार, आग लगने की सूचना सबसे पहले कोनगांव पुलिस स्टेशन की श्रीमती पाटिल ने भिवंडी निजामपुर महानगरपालिका अग्निशमन विभाग को दी। ड्यूटी इंचार्ज नितिन लाड, चालक प्रवीण मोरे और फायरमैन अंकुश साबले व हिरामण थैल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम कर रहे हैं।
नितिन लाड ने बताया कि आग का स्वरूप बड़ा है, इसलिए भिवंडी, कल्याण-डोंबिवली और उल्हासनगर महानगरपालिका की फायर ब्रिगेड टीमें मौके पर पहुंच चुकी है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। कर्मी ने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, आसपास के फायर स्टेशनों को भी सूचित कर दिया गया है। जैसे ही अतिरिक्त फायर सर्विसेज की टीमें पहुंचेंगी, आग बुझाने के कार्य में तेजी आएगी और जल्द से जल्द आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया जाएगा। बता दें कि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, और आग पर काबू पाने की कार्रवाई अभी भी जारी है।