मोहाली: फेज 8बी की लाइटों के पास आज सुबह करीबन 7 बजे क्रिस्टा इनोवा और क्रेटा कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार लोगों की जान बाल-बाल बची है। वहीं दोनों गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है। सूत्रों की मानें तो टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के आगे वाले हिस्से बुरे तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई। हादसे की जानकारी देते हुए 8बी चौंकी इंचार्ज गुलशन कुमार ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने अपनी ओर से दोनों गाड़ियों को सड़क के किनारे से हटा दिया है ताकि यातायात पर कोई असर न हो और सड़क पर जाम की स्थिति न बने।