लातेहार : शुक्रवार को यात्रियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर जोरदार टक्कर हो गई।हादसा सदर थाना क्षेत्र के उदयपुरा के पास एनएच-39 पर सड़क बस और ट्रक के बीच आमने-सामने हुई। हादसे में बस का ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि 9 यात्री घायल हैं। यात्रियों को हल्की चोटें लगी हैं। यात्रियों ने बताया कि पम्मी बस लातेहार से हजारीबाग जा रही थी। जबकि ट्रक रांची से पलामू की ओर आ रहा था। इसी बीच उदयपुरा के पास यह हादसा हो गया।बस ड्राइवर अनिल भुइयां, कंडक्टर अजय कुमार को गंभीर चोट लगी है।
घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। डॉक्टर ने बताया कि इस हादसे में बस के चालक अनिल भुईयां व कंडक्टर अजय कुमार को गंभीर चोट लगी है। कंडक्टर का दोनों पैर टूट गया है। जबकि बस चालक को सिर, शरीर में गंभीर चोट आई है। दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया है और सभी घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है।
यात्री ने बताया कि ट्रक और बस के चालकों द्वारा तत्परता दिखाई जाती, तो दुर्घटना टल सकती थी। उन्होंने बताया कि बस में 12 से 15 यात्री बैठे थे। इस हादसे में ट्रक चालक पूरी तरह सुरक्षित है। घटना का सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरु कर दी। जुट गए हैं। उन्होंने सदर अस्पताल पहुंचकर भी मामले की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की जाएगी।
