रक्त की हर बूंद में होगी सेवा की स्मृति
ऊना/सुशील पंडित: मानवता, करुणा और निःस्वार्थ सेवा को समर्पित जीवन जीने वाले हिमोत्कर्ष परिषद के संस्थापक एवं महान समाजसेवी स्वर्गीय कंवर हरि सिंह की 87वीं जयंती इस वर्ष एक पुण्य कार्य के रूप में मनाई जाएगी। “रक्तदान करें—जीवन बचाएं” के प्रेरक संदेश के साथ प्रेस क्लब हरोली एवं हरोली ब्लॉक औद्योगिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 1 फरवरी 2026 (रविवार) को टाहलीवाल में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए प्रेस क्लब हरोली के अध्यक्ष नारायण प्रभाकर ने बताया की यह रक्तदान शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। शिविर का संचालन बी.डी.सी. ब्लड सेंटर, नवांशहर (शहीद भगत सिंह नगर), पंजाब की विशेषज्ञ चिकित्सक टीम द्वारा किया जाएगा। स्वर्गीय कंवर हरि सिंह का जीवन समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए समर्पित रहा। सेवा उनके लिए केवल शब्द नहीं, बल्कि सांस-सांस में बसी साधना थी। उनके दूरदर्शी प्रयासों से ही वर्ष 1988 में रोटरी क्लब ऊना के सहयोग से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में जिले का पहला ब्लड बैंक स्थापित हो सका, जिसने समय-समय पर सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों जिंदगियों को नया जीवन दिया। रक्तदान के प्रति युवाओं में जागरूकता फैलाने में उनका योगदान अविस्मरणीय रहा हैआयोजकों ने कहा कि यह रक्तदान शिविर केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि स्व. कंवर हरि सिंह के विचारों और मूल्यों को जीवित रखने का संकल्प है। उनके जन्मदिवस पर रक्तदान कर प्रत्येक व्यक्ति किसी अनजान जरूरतमंद के जीवन में आशा की किरण बन सकता है।
प्रेस क्लब हरोली एवं हरोली ब्लॉक औद्योगिक एसोसिएशन ने क्षेत्र के युवाओं, सामाजिक संगठनों, उद्योग प्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर इस मानवीय अभियान को सफल बनाएं।
प्रेस क्लब हरोली के मुख्य सरंक्षक दिनेश गौतम ने कहा कि स्वर्गीय कंवर हरि सिंह भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा रोपे गए सेवा, सहयोग और मानवता के बीज आज भी समाज को दिशा दे रहे हैं। उनकी जयंती पर रक्तदान कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी उन्होंने कहा की जनता की आवाज को शासन–प्रशासन तक पहुंचाने के सकारात्मक प्रयासों के बीच प्रेस क्लब हरोली अब अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने के लिए भी आगे आ रहा है।