ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना मैहतपुर के अंतर्गत आते गांव रायपुर सहोडा में सैर कर रहे व्यक्ति से स्कूटी टकराई जिस से उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना मैहतपुर को दी शिकायत में कुमारी श्रुती पुत्री सतीश कुमार निवासी रायेपुर सहोडा ने ने बताया कि यह रोजाना की तरह सुवह अपने घर से अपने चाचा सज्जन सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी रायेपुर सहोडा के घर की तरफ आ रही थी तो समय करीब 5:40 बजे प्रातः जव यह अपने चाचा सज्जन सिंह के घर के पास पहुंची तो इसके चाचा सज्जन सिंह सैर करते हुए रेलवे फाटक रायेपुर सहोडा की तरफ अपनी वाईं तरफ चलते हुए आ रहे थे तो उसी समय एक स्कूटी संख्या ( एचपी 72 वी 2990) के चालक ने अपनी स्कूटी को तेज रफ्तारी से चलाते हुए सज्जन सिंह को पीछे से टक्कर मार दी।
जिससे इसके चाचा व स्कूटी चालक सड़क पर गिर गए। स्कूटी चालक ने प्राईवेट गाडी का इंतजाम करके घायल सज्जन सिंह को ईलाज हेतू क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भिजवाया। जहां इसके चाचा सज्जन सिंह की ऊना अस्पताल में मृत्यु हो गई है। यह हादसा स्कूटी चालक द्वारा अपनी स्कूटी को तेज रफ्तारी व लापरवाही से चलाते हुए सड़क पर पैदल चल रहे इसके चाचा सज्जन सिंह को पीछे से टक्कर मारने से हुआ है। इस सन्दर्भ में पुलिस ने नामालूम स्कूटी चालक के खिलाफ वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना मैहतपुर में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।