फगवाड़ाः होशियारपुर में 5 वर्षीय बच्चे की एक प्रवासी द्वारा बेरहमी से हत्या के बाद से लगातार लोगों में प्रवासियों को लेकर भय का माहौल पाया जा रहा है। वहीं फगवाड़ा के मोहल्ला भगतपुरा प्रीत नगर में स्थानीय लोगों ने झूला लगाने आए एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। स्थानीय मोहल्ला वासियों और बच्चे ने उक्त व्यक्ति पर कथित आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि व्यक्ति झूलों के लालच से बच्चों को बहकाता है। आरोप है कि अब यह व्यक्ति बच्चों के स्कूल के साथ-साथ पता पूछते हुए उक्त बच्चों के घरों तक पहुंच गया है।
दूसरी ओर मामले की जानकारी देते पार्षद प्रीतपाल कोर तुली और संजीव शर्मा टिटू ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थीं कि मोहल्ले में एक व्यक्ति बच्चों को खिलौने और झूले देने के लालच में अपने पास बुलाता था। आज उक्त व्यक्ति एक बच्ची का पीछा कर रहा था, जिसे मोहल्ला वासियों ने पकड़कर पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे भी खुद जागरूक रहें और ऐसे जाँबाज (संदिग्ध) व्यक्तियों पर नज़र रखें व पुलिस को सूचित करें।
जब इस संबंध में पकड़े गए व्यक्ति से बात की गई तो उसने अपना नाम लड्डू बताया। उसने कहा कि वह पंडोरी का रहने वाला है और वह झूला लेकर मोहल्ले में आया था। उसने कहा कि वह केवल बच्चों का पता लगाने के लिए स्कूल गया था।