नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो फैंस को एंटरटेन करते हैं तो कई बार हैरान कर देते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो क्रोएशिया के फीड ड्राइवर का हो रहा है। फीड ड्राइवर का नाम विटोमिर मारीचिक बताया जा रहा है। इसमें उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया है जो एक आम इंसान शायद नहीं कर पाएगा। मारिचिक ने 3 मीटर गहरे पूले में पुरे 29 मिनट और 3 सैकेंड तक अपनी सांस रोक कर रखी। इस तरह उन्होंने अपने नाम एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड किया। इस रिकॉर्ड के साथ उन्होंने अपने पिछले रिकॉर्ड को करीब 5 मिनट के साथ तोड़ दिया है। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो लोग हैरान हो गए हैं। इस वीडियो में हालांकि खुद मारिचिक ने अपना अनुभव बताया है।
View this post on Instagram
21 मिनट तक रोक ली सांस
वैसे तो कोई भी व्यक्ति कुछ सैकेंड या फिर ज्यादा से ज्यादा 1-2 मिनट तक सांस रोक सकता है। 1-2 मिनट भी बहुत ही मुश्किल होते हैं और इसमें ही फेफड़ों का दम घुटने लग जाता है परंतु फीड ड्राइवर खास ट्रेनिंग के जरिए पानी के अंदर काफी देर तक सांस रोक सकते हैं। इसके लिए वो खास तरह की सांस लेने की एक्सरसाइज भी करते है, ध्यान लगाते हैं और शरीर को ऐसी स्थिति के लिए तैयार करते हैं।
शरीर ने मान ली थी हार
मारिचिक ने कहा कि उनको 20 मिनट तक यह काम बहुत ही मुश्किल लगा। उनके डायाफ्राम सिकुड़ने लग गए और शरीर बार-बार उनको सांस लेने के लिए मजबूर कर रहा था परंतु उन्होंने हार नहीं मानी। धीरे-धीरे उनका मन शांत हुआ और वो आखिरकार 29 मिनट तक ऐसे ही पानी के अंदर बिना सांस रोके रह पाए। मारिचिक ने यह रिकॉर्ड 14 जून को बनाया था। इससे पहले इस रिकॉर्ड पर क्रोएशियाई के फ्रीड ड्राइवर बुदिमिर सोबात का नाम था। उन्होंने 2021 में यह कारनामा किया था परंतु अब मारिचिक ने दुनिया को यह दिखा दिया कि पूरी मेहनत, ट्रेनिंग और हिम्मत के साथ इंसान कोई भी मु्श्किल काम आसान कर सकता है।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग कई तरह के सवाल करने लग गए। उनमें यह होड़ मच गई कि कौन अमूमन 29 सैकेंड तक सांस रोक पाएगा क्योंकि 2 मिनट से यदि ज्यादा सांस रोको तो शरीर भी साथ छोड़ देता है। ऐसे में लोग यह देखकर काफी हैरान थे कि 29 मिनट तक कैसे कोई सांस रोक सकता है। यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक ने लिखा कि – ‘भाई ये झूठ है या फिर वो इंसान मर गया होगा ऐसा कैसे हो सकता है’।
अन्य ने लिखा कि – ‘खास ट्रेनिंग करके ही यह संभव हो पाया है’।
एक ने लिखा कि – ‘मेरा तो इसको सुनकर ही दम घुटने लग गया है’।