नई दिल्ली: गुजरात के अमरेली में आज दोपहर को एक बड़ा विमान हादसा टल गया है। एक सिंगल-सीटर ट्रेनर विमान लैंडिंग के दौरान फिसलकर किनारे चल गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान ट्रेनी पायलट को कोई भी चोट नहीं आई। जानकारी के अनुसार, विमान लैंडिंग के दौरान अचानक से असंतुलित हो गया। असंतुलित होने के कारण रनवे छोड़कर विमान किनारे पर चला गया। अमरेली के कलेक्टर विकल्प भारद्वाज ने बताया कि छोटा विमान एयरपोर्ट से संचालित एक निजी एविएशन अकादमी का था।
घटना की जांच की जाएगी
उनका कहना है कि ट्रेनर विमान रनवे पर उतरने के बाद तुंरत फिसल गया। यह रनवे के किनारे कच्चे हिस्से में चला गया। विमान को कुछ नुकसान हुआ है परंतु ट्रेनी पायलट बिल्कुल सुरक्षित है। नागरिक उड्डयन अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि इस घटना की वह आगे जांच करेंगे। एयरपोर्ट के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने वीडियो भी बनाई है। वीडियो में विमान रनवे से कुछ दूरी पर जमीन पर झुकी हुई स्थिति में नजर आ रहा है।
सूत्रों की मानें तो यह घटना दोपहर में हुई और पायलट प्रशिक्षण केंद्र ने शुरुआत में इसको छिपाने की कोशिश की। इसके बाद जब स्थानीय प्रशासन को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने जांच शुरु कर दी।
बता दें कि इससे पहले भी अमरेली में एक मिनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस नई घटना में फिर से हवाई अड्डे की सुरक्षा और प्रशिक्षण व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।