घनी धुंध बनी दुर्घटना की मुख्य वजह, एयरबैग खुलने से पांचों यात्री सुरक्षित
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत बडूही बाजार में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। बडूही बाजार के समीप स्थित तीखे मोड़ पर गुजरात नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी सीमेंट की दीवार से जा टकराई। हादसा इतना जोरदार था कि वाहन को भारी नुकसान पहुंचा, लेकिन राहत की बात यह रही कि गाड़ी में सवार सभी पांच यात्री पूरी तरह सुरक्षित बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय क्षेत्र में घनी धुंध छाई हुई थी, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई थी। इसी दौरान तेज मोड़ अचानक सामने आने से चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और स्कॉर्पियो सीधी सड़क किनारे बनी सीमेंट की दीवार से जा टकराई। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए।
गाड़ी चालक ने बताया कि वे सभी गुजरात के रहने वाले हैं और घूमने के उद्देश्य से निकले थे। वे कश्मीर से मनाली की ओर जा रहे थे। चालक के अनुसार घनी धुंध के कारण मोड़ स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दिया, जिससे यह हादसा हो गया।
हादसे के समय वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। टक्कर होते ही गाड़ी के सभी एयरबैग खुल गए, जिससे बड़ा नुकसान होने के बावजूद किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। एयरबैग सिस्टम की वजह से सभी यात्रियों की जान बच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों का हालचाल जाना और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
गाड़ी मालिक ने बताया कि हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है और सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि केवल वाहन को ही नुकसान पहुंचा है। चूंकि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, इसलिए वे पुलिस कार्रवाई नहीं करवाना चाहते।