शिमलाः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में संजौली के नव बहार से बड़ी घटना सामने आई है, जहां देर रात एक घर में तेंदुआ घुस गया। हालांकि राहत की बात है कि तेंदुए ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि रात 11.44 बजे तेंदुआ दूसरी मंज़िल तक जाता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद शिकार ना मिलने पर वह शांतिपूर्वक नीचे उतर जाता है। यह मकान नंदिनी पठानिया का बताया जा रहा है। नवबहार इलाका चारों तरफ से जंगल से घिरा हुआ है। यहां पहले भी सड़क और रास्तों में तेंदुआ देखे फिलहाल, नवबहार में दहशत का माहौल है।
वहीं स्थानीय निवासियों के अनुसार तेंदुए का इस तरह घर के अंदर घुसना बेहद खतरनाक है, क्योंकि नवबहार इलाका पूरी तरह से घनी आबादी वाला है। घटना के समय घर में मौजूद लोगों ने किसी तरह खुद को सुरक्षित रखा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आसपास के क्षेत्रों में भी लोग सहमे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार तेंदुए की चहलकदमी से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत पिंजरे लगाए जाएं और तेंदुए को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए। वन विभाग की ओर से भी लोगों को सतर्क रहने, रात के समय बाहर न निकलने और अकेले न घूमने की सलाह दी गई है।
साथ ही विभाग द्वारा तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। बावजूद इसके, नवबहार सहित आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग जल्द ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले शिमला के मलयाना क्षेत्र में भी एक तेंदुआ एक घर के बाहर पहुंच गया था, जहां से वह एक पालतू कुत्ते को उठाकर ले गया। इसके अलावा शिमला शहर की लिफ्ट, कैथू की पार्किंग और अन्य कई इलाकों में भी तेंदुए की आवाजाही देखी जा चुकी है। सर्दियों के मौसम में जंगलों में शिकार की कमी के चलते तेंदुआ अक्सर भोजन की तलाश में शहर के निचले और आबादी वाले क्षेत्रों की ओर रुख कर रहा है।