कैम्ब्रिजशायरः ब्रिटेन के एक व्यस्त रेल मार्ग पर लंदन जा रही एक ट्रेन में बीती देर रात चाकूबाजी की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। पूर्वी इंग्लैंड के कैम्ब्रिजशायर में एक ट्रेन में कई लोगों पर चाकू से हमला किया गया, जिसके बाद पुलिस ने ट्रेन को रोककर घटना के सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ब्रिटेन की पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 9 को जानलेवा चोटें आई हैं। आतंकवाद निरोधी पुलिस जांच में सहयोग कर रही है।
कैम्ब्रिजशायर पुलिस ने कहा कि उसके अधिकारी हंटिंगडन में ट्रेन को रोकने और घायलों को अस्पताल ले जाने के बाद ब्रिटिश यातायात पुलिस (बीटीपी) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। कैम्ब्रिजशायर पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्हें शाम 7:39 बजे (स्थानीय समयानुसार) सूचना मिली कि ट्रेन में कई लोगों पर चाकू से हमला किया गया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने किसी को चिल्लाते सुना ‘उनके पास चाकू है, मुझे मार दिया गया है।’
पुलिस ने कहा कि अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रेन को हंटिंगडन में रोका गया, जहां 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। कई लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने इस भयावह घटना की सोशल मीडिया पर निंदा की और लोगों से पुलिस की सलाह मानने का आग्रह किया।
अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की भयावहता बयां करते बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति को बड़ा चाकू लहराते देखा, चारों तरफ खून ही खून बिखरा था। लोग डर के मारे वॉशरूम में छिप गए, जबकि कुछ यात्री भागते हुए एक-दूसरे पर चढ़ गए। उन्होंने कहा कि मैंने सुना कि कुछ लोग चिल्ला रहे थे ‘वी लव यू’। अन्य गवाहों ने बताया कि ट्रेन रुकने के बाद प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति चाकू लिए खड़ा था, जिसे पुलिस ने टेजर गन से नियंत्रित कर गिरफ्तार किया।